Header Ads

test

सात कृषि कॉलेजों की मान्यता रद्द करने की तैयारी

बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित प्रदेश के सात कृषि कॉलेजों की मान्यता रद्द करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से इन कॉलेजों को नोटिस दिए जा चुके हैं। यह जानकारी मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आरपी मिश्रा ने दी। मिश्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी को इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीआर) की ओर से इन कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने के निर्देश मिले हैं। इन कॉलेजों की मान्यता समाप्त होने के बाद बीकानेर यूनिवर्सिटी में ही विद्यार्थियों के अध्ययन की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के पूर्ण नियंत्रण वाले कॉलेजों में जोबनेर, लालसोट में विद्यार्थियों के अध्ययन की व्यवस्था है। जोधपुर व पाली के सुमेरपुर में इस सत्र से दो कॉलेज और खोले जा रहे हैं। 

- परमानंद डिग्री कॉलेज गजसिंहपुर, 
- स्वामी केशवानंद कॉलेज संगरिया, 
- चौधरी परमाराम गोदारा कॉलेज भादरा, 
- सरकारी कॉलेज सवाई माधोपुर, 
- उनियारा टोंक, 
- चिमनपुरा (शाहपुरा) जयपुर व 
- अजमेर के कृषि कॉलेजों की मान्यता रद्द की जाएगी। इन कॉलेजों को यूनिवर्सिटी की ओर से दिए गए नोटिस में आगामी सत्र से बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देने के लिए निर्देशित किया गया है। जो विद्यार्थी इन कॉलेजों में पहले से अध्ययनरत हैं, उनकी कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी। 

No comments