सीटू तहसील शाखा कार्यकर्ताओं की बैठक
पीलीबंगा। सीटू तहसील शाखा कार्यकर्ताओं की बैठक कार्यालय में महेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोघित करते हुए जिला महासचिव रामेश्वर वर्मा ने श्रमिकों के अघिकारों की सुरक्षा व हितों के बारे में जागरूक होने की बात कही। उन्होने कहा कि महंगाई, न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा, समान वेतन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थायी करने तथा मिड डे मिल सहित अनेक मुद्दों को लेकर राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 2 से 8 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, उपप्रधान कमलादेवी मेघवाल, गोपाल बिश्Aोई, नवीन बजाज, महेन्द्रसिंह, शेरसिंह, नूर मोहम्मद, बंगासिंह गिल, कृष्ण जयपाल, शंकरलाल सोनी, दोलतराम ने भी विचार रखे। इस अवसर पर 15 जुलाई को माकपा की पोलित ब्यूरो व राज्यसभा सांसद वृन्दाकारत की हनुमानगढ़ में आमसभा में अघिकाघिक भाग लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न श्रमिक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment