Header Ads

test

पुलिस थाने का टेलीफोन डेड

पीलीबंगा. पुलिस थाने का फोन तीन से खराब पड़ा है। इससे लोगों को थाने में सूचनाएं देने व लेने के लिए परेशानी हो रही है। थाना प्रभारी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि बरसात के चलते पुलिस थाना रोड पर केबल में पानी के प्रवेश के चलते थाने का टेलीफोन खराब हो गया है।

No comments