Header Ads

test

कारीगरों की बढ़ी पूछ

अभियान के प्रारंभ होते ही कस्बे में बढ़ईगिरी, शिल्पकारों व बिजली,पानी के कारीगरों की पूछ बढ़ गई । पीडि़त परिवार कस्बे में कारीगरों की तलाश करते नजर आए। जहां एक तरफ कुछ कारीगर मानवता के नाते पीडि़तों का सहयोग करते नजर आए वहीं कुछ कारीगरों ने अभियान का लाभ उठाते हुए अपना मेहनताना बढ़ा दिया है । इसके अलावा बेघर होने वाले परिवारों के समक्ष मकानों की समस्या भी आ खड़ी हुई है । हालांकि प्रशासन ने धर्मशालाओं व सामुदायिक केंद्रों में इनके ठहरने की व्यवस्था की है। परन्तु बहुत से लोग गुरुवार को कस्बे के विभिन्न वार्डों में किराए के लिए मकान भी ढूंढते रहे । 

No comments