Header Ads

test

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पालिका प्रशासन ने भयंकर गर्मी के मद्दे नजर गुरुवार सुबह 6 बजे से ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी । उस समय लोग घरों में सो रहे थे। वार्डवासियों को जेसीबी मशीनों की आवाज ने ही उठाया । प्रशासन का लाव लश्कर देखते ही लोगो के होश उड़ गए । प्रशासन ने सभी ओर की सड़कें बंद कर बिना चेतावनी के ही लोगों को घरों से बाहर निकालकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी । मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा व अधिशासी अधिकारी राकेश मेंहदीरत्ता ने बताया कि सभी को पूर्व में कई बार सार्वजनिक रूप से नोटिस देकर अतिक्रमण हटा लेने अथवा मकान खाली करने की चेतावनी दी गई थी, परन्तु किसी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।  प्रशासन ने वार्ड में कार्रवाई प्रारंभ करने से पूर्व पालिका के सफाई कर्मियों की मदद से घरों से सामान निकालकर पालिका कार्यालय परिसर मेंं रखवा दिया। बाद में पीडि़त परिवार सामान को ट्रैक्टर ट्रालियों मे डालकर अन्यत्र ले गए। अभियान के दौरान पालिका कार्यालय के सामने की गली खुलवा रहे प्रशासन की कार्य प्रणाली पर आमजन ने अंगुली उठाते हुए गली में पालिका कार्यालय को पहले ढहाने की मांग की । दूसरी तरफ पालिका सूत्रों की माने तो इस अभियान को संचालित करने के लिए फिलहाल पालिका कार्यालय को पूरी तरह ध्वस्त किया जाना उचित नहीं है । 
अभियान के तहत बेघर होने वाले वार्ड नं - 16 में रह रहे गडरिया लुहार के परिवारों को पालिका प्रशासन द्वारा सरकार के नियमानुसार शीघ्र ही दोबारा बसाया जाएगा । ईओ राकेश मेंहदीरत्ता ने बताया कि इन परिवारों द्वारा आवेदन करने पर सभी को सरकार की योजना से लाभान्वित किया जायेगा । जबकि दूसरी तरफ वार्ड के गडरिया लुहार दलीप कुमार व सोहनलाल लुहार ने आरोप लगाया कि पालिका प्रशासन ने उनका गलत चिन्हीकरण करते हुए उन्हें बगैर व्यक्तिगत नोटिस दिए उनके मकानों को तोड़ दिया । उन्होंने रोषस्वरूप सरकार की उक्त योजना का भी बहिष्कार करने की बात कही। 

No comments