Header Ads

test

मकान एवं चबूतरे तोड़े

कस्बे में चिह्नित अतिक्रमण हटाने के बाद पालिका ने चबूतरों व गलियों में कब्जों को हटवाया। अतिक्रमण विरोधी अभियान के पांचवें दिन सोमवार को 30 मकान एवं कई घरों के आगे बने चबूतरे तोड़े गए। अब तक ७९ कब्जे हटाए जा चुके हैं। अभियान की समाप्ति के बाद सोमवार को पालिका कार्यालय में प्रशासन ने विभिन्न वार्डों के पीडि़त परिवारों की आपत्तियां सुनीं। उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा व ईओ राकेश मेहंदीरत्ता मौजूद थे। एसडीएम मीणा ने बताया कि आपत्तियां सुनने के बाद ही कोई निर्णय लेकर उच्च न्यायालय जोधपुर में 12 जुलाई को पालिका प्रशासन द्वारा दायर याचिका का जवाब दिया जाएगा। 

अतिक्रमण गिराने के बाद जमा मलबा। 

No comments