Header Ads

test

तिजोरी का निरीक्षण किया ग्राहकों को सिक्के बांटे

पीलीबंगा| भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर के महाप्रबंधक बीएस खत्री एवं प्रबंधक हेमेंद्र कोठारी बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की पीलीबंगा शाखा पहुंचे। उन्होंने यहां पर शाखा में स्थित मुद्रा तिजोरी का निरीक्षण किया। उनके साथ बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, हनुमानगढ़ के सहायक महाप्रबंधक डॉ. एनएल शर्मा भी थे। इससे पूर्व खत्री व कोठारी का यहां पहुंचने पर मुख्य प्रबंधक बीएन सिद्ध, सहायक प्रबंधक अशोक जग्गा, शशांक सक्सेना, उप प्रबंधक (कृषि) राजन कुमार, परिवीक्षाधीन अधिकारी विनय कुमार एवं वरिष्ठ लिपिक जीताराम किरोड़ीवाल ने बुके भेंट कर स्वागत किया। शाखा परिसर में आयोजित कार्यशाला में आरबीआई के महा प्रबंधक खत्री ने बैंक स्टाफ को जाली नोटों को पहचानने के संदर्भ में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने इस संबंध में स्टाफ को विशेष सतर्कता बरतने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महाप्रबंधक श्री खत्री ने शाखा में उपस्थित ग्राहकों को सिक्के बांटे। इस अवसर पर खत्री ने बाजार में प्रचलित जाली करंसी पर चिंता जाहिर करते हुए इस संबंध में आम ग्राहक को जाली करंसी की पहचान करवाने के लिए रिजर्व बैंक के नोट संबंधी नियमावली तथा अन्य प्रकार की सामग्री भी ग्राहकों को उपलब्ध करवाई। इस संबंध में शाखा में स्लाइड चलाकर भी ग्राहकों को जानकारी दी गईं। कोठारी ने गंदे एवं कटे-फटे नोटों को बदलने की परिभाषाएं भी ग्राहकों को बताते हुए वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत 'अपने बैंक नोट को जानिए' के बारे में बताया। पीलीबंगा शाखा के मुख्य प्रबंधक बीएन सिद्ध ने जनता को जागरूक करने के लिए जाली नोटों की पहचान संबंधी नियमावली प्रतियां वितरित कीं। श्री सिद्ध ने जनता को जाली नोटों के बारे में ग्राहकों को उपयोगी जानकारी देने के लिए महाप्रबंधक का आभार जताया। 

No comments