Header Ads

test

पीलीबंगा में ट्रस्ट की ओर से 350 विद्यार्थियों को बांटी जाएगी छात्रवृत्ति

पीलीबंगा | शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा को समर्पित सेठ मेघराज जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट, श्रीगंगानगर द्वारा एवं अग्रवाल सभा के तत्वावधान में मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की जाएगी। सभा सदस्य सुरेंद्र कुमार बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रमुख बीडी अग्रवाल द्वारा सभी समाज के जरूरतमंद परिवारों के पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अग्रवाल सभा की ओर से तैयारियां जारी है। सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम में करीब 350 स्कूली विद्यार्थियों को 1500-1500 रुपए के हिसाब से 5 लाख 25 हजार रुपए छात्रवृति के रूप में बांटे जाएंगे। इस संबंध में रविवार को सभा अध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सभी संस्था सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान जिंदल ने सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपकर पूरी निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। 

No comments