Header Ads

test

शिविर में 121 यूनिट रक्तदान

पीलीबंगा। तरूण संघ की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें श्रीगंगानगर की तपोवन ब्लड बैंक टीम ने 121 यूनिट रक्त संग्रह किया। स्वास्थ्य कमेटी प्रभारी सुनील चुघ ने बताया कि शिविर में महिलाओं ने भी रूचि दिखाई। इसके तहत पुलिस थाने के महिला स्टाफ ने रक्तदान किया। समाजसेवक स्काईलेबसिंह ने सर्वप्रथम रक्तदान कर इसकी शुरूआत की। अध्यक्ष नारायणदास बंसल ने इसे महादान बताया। आदर्श विद्या मंदिर के व्यवस्थापक सुशील गुप्ता ने 42वीं बार रक्तदान किया।

No comments