Header Ads

test

बारदाने की मांग को लेकर पीलीबंगा मंडी बंद

नवीन मंडी यार्ड में बारदाने की कमी को लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ के तहसील उपाध्यक्ष सुरेंद्र डेलू व तहसील महामंत्री हरीश पचार के नेतृत्व में किसानों ने नवीन मंडी यार्ड के मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन किया। बारदाना उपलब्ध कराने एवं पांच दिन से बंद पड़ी गेहूं की बोली शुरू कराने के लिए नारेबाजी की। रामलाल, सरदार सिंह, राजेंद्र बराड़ सहित कई किसानों का कहना है कि पांच दिनों से बारदाने के अभाव में गेहूं की बोली बंद है। बारदाना नहीं होने से किसानों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। मानसून आने वाला है। हजारों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है। व्यापारी भी संतोषजनक जवाब नहीं देते, जिस कारण किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसानों, मजदूरों व व्यापारियों ने राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर सचिव को बारदाने की कमी से किसानों को होने वाली समस्याओं से अवगत करवाते हुए विरोध जताया। भाकिसं के रामलाल सहारण, बलराम नोखवाल, रामेश्वर सारड़ीवाल, कृष्ण सैनी, राजू ज्याणी, बजरंगलाल शर्मा, अमीलाल एवं व्यापार मंडल के सचिव सूर्यप्रकाश राठी, प्रदीप दुग्गड़, मांगीलाल गर्ग, विनय बंसल सहित धानका-तौला मजदूर यूनियन के सदस्य सहित किसान मौजूद थे। 

No comments