Header Ads

test

सहायक अभियंता आरके सिंवाल का बज्जू स्थानांतरण

पीलीबंगा | जोधपुर डिस्कॉम पीलीबंगा के सहायक अभियंता आरके सिंवाल का यहां से कोलायत तहसील के बज्जू स्थानांतरण होने पर स्टॉफ ने उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों ने श्री सिंवाल का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किए। नवनियुक्त सहायक अभियंता भवानीसिंह शेखावत ने आरके सिंवाल के कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग की सराहना की। कनिष्ठ अभियंता मुकेश शर्मा, विकास शर्मा सहित एआरओ. अनिल कुमार, हेतराम, हीरालाल, निगम के कनिष्ठ लिपिक नानू खां, ओमप्रकाश व सुनील कुमार आदि ने भी उनके साथ बिताए गए पलों का स्मरण करते हुए उनके सहयोग व निर्देशों का जीवन में अनुसरण करने की बात कही। सहायक अभियंता सिंवाल ने भी स्थानांतरण को एक राजकीय प्रक्रिया बताते हुए पीलीबंगा में अपने करीब ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान स्टॉफ द्वारा मिले प्यार व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। संचालन निगम के एआरओ सुनील कुमार ने किया। 

No comments