पिस्तौल सहित गिरफ्तार
पीलीबंगा | पुलिस ने रविवार को निकटवर्ती चक एक एस जीआर से एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। एएसआई घूकरसिंह ने बताया कि चक एक एस जीआर की रोही स्थित एक खेत से लिखमीसर निवासी इंद्रपाल पुत्र मोहनलाल बिश्नोई को 315 बोर की अवैध पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस सहित पकड़ा।
Post a Comment