Header Ads

test

स्कूल खुलवाने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र

वार्ड तीन की सांसी कॉलोनी में स्कूल खुलवाने की पहल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव मनफूल राम नाखाणी ने की है। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र जिला कलेक्टर को भेजा है। इसमें बताया गया है कि सांसी कॉलोनी में शिक्षा का स्तर बहुत ही निम्न है। करीब 150 बच्चे निरक्षर है, जो कि बूट पालिश व कचरा बीनने का कार्य करते हैं। कॉलोनी के आसपास कोई प्राथमिक विद्यालय नहीं हैं, जिससे चाहकर भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते। इसके अलावा कालोनी से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर एक राजकीय विद्यालय हैं। इस स्कूल में जाने के लिए बच्चों को अति व्यस्ततम फोरलेन मार्ग को क्रॉस करना पड़ता है। दुर्घटना के भय से अभिभावक इतनी दूर बच्चों को भेजने से कतराते हैं। नाखाणी ने राज्य सरकार की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सांसी कालोनी में एक प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग की है, ताकि बीपीएल, अनुसूचित जाति व मजदूर वर्ग के सांसी समाज के बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ा जा सके। 

अभिभावक करें पहल 

"निरक्षरों को भी स्कूलों में पढ़ाने का प्रावधान है। इन्हें पढ़ाने के लिए प्रशासन के अलावा कई संस्थाएं काम कर रही है। अगर बच्चे पढऩा चाहते है तो निरक्षरों बच्चों की एक संयुक्त टोलियां बनानी होगी। इसके बाद प्रशासन व संस्था की मदद से उन्हें निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए अभिभावकों को पहल करनी होगी। तभी निरक्षरों को पढ़ाया जा सकेगा।"
जगराजसिंह पूनियां, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी 

No comments