साहसी चंदसिंह का होगा सम्मान
पीलीबगा | नेहरू धर्मशाला मार्ग पर गत 25 दिसंबर 2011 को एक मनियारी की दुकान में लगी आग को बुझाने एवं होली-डे एक्सप्रेस में प्रशासन का सहयोग देने पर तहसील क्षेत्र के चक 33 एस टीजी निवासी चंद सिंह रायसिख को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान राजस्थान मेरिट अवार्ड समिति व जनविकास पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में 5 मई सांय चार बजे जयपुर प्रेस क्लब में दिया जाएगा। प्रवक्ता कपिल चौधरी ने बताया कि यह आयोजन परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह दहिया की स्मृति में होगा। प्रेम भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड राज्यमंत्री बृजेंद्रसिंह ओला व विशिष्ट अतिथि राजस्थान वित्त आयोग के सदस्य व सेवानिवृत आईएएस जेपी चंदेलिया, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेपी मिश्रा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. संतोष दहिया, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व निदेशक ब्रिगेडियर भगवानसिंह, भागीरथ मेहरिया व हरी ओमसिंह होंगे। समारोह में अतिथियों द्वारा वीरता पुरस्कार के तहत स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।
Post a Comment