Header Ads

test

वैशाख में बारिश :गेहूं को नुकसान

पीलीबंगा | क्षेत्र में बारिश होने से किसान मायूस हो गए हंै। गर्मी में बारिश ने जहां राहत दी है। वहीं खेतों में पड़ी फसलें खराब हो गई है। सुखराम सहित कई किसानों ने बताया सुबह से ही मौसम रंग बदलता रहा। शाम को एक घंटे बारिश होने से कई जगह पेड़ गिर गए। डबली निवासी सरदारसिंह ने बताया कि पीलीबंगा-डबलीराठान रेलवे ट्रेक पर पेड़ गिर जाने से कुछ देर गाडिय़ों का आवागमन ठप रहा। ग्रामीणों इलाकों में बारिश से फसलों के नुकसान होने के समाचार मिले है उधर, गांवों में हल्की हवाओं के साथ हुई बारिश के साथ बिजली गुल हो गई। वहीं कस्बे में भी कई वार्डों की बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। 

No comments