थ्रेशर से हाथ कटा
पंडितांवाली में बिना बताए थ्रेशर चलाने से हाथ कटने पर इस्तगासा पर मंगलवार को मामला दर्ज हुआ। 11 निवासी मनजीतसिंह का आरोप है कि 27 नवम्बर 2011 को वह पंडितांवाली में रविदत्त शर्मा के खेत मे ग्वार निकालने के लिए थ्रेशर पर चढ़ा था। रविदत्त ने उसे बिना बताए थ्रेशर का गियर लगा दिया। इससे पट्टे में आने से उसका हाथ कट गया।
Post a Comment