Header Ads

test

तांबा व ऑयल चोरी का मामला दर्ज

पीलीबंगा। कालीबंगा, चक 10, 23 व 17 पीबीएन में विद्युत लाइनों का तांबा व ऑयल चोरी को लेकर कनिष्ठ अभियंता मुकेश शर्मा ने मंगलवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट के अनुसार 2008, 2010 व 2011 में अज्ञात चोरों ने इन चकों में स्थित 16 केवी ट्रांसफार्मरों में से तांबे के तार व ऑयल निकाल चोरी कर ले गए।


No comments