वार्डों में सफाई व्यवस्था बदहाल
पीलीबंगा.त्नकस्बे के कई वार्डों में सफाई व्यवस्था बदहाल है। आलम यह है कि वार्ड 4 व 5 में तो कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई। इसके चलते गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बिखरा रहता है। वार्डवासियों का कहना है कि ठेकेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से सफाई कर्मचारी मनमानी करते हैं।वार्डों में हफ्ते-हफ्ते भर सफाई तो दूर दिखाई ही नहीं देते। इस संबंध में वार्डवासियों ने पालिका ईओ व पालिकाध्यक्षा को अवगत भी करवाया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।उल्लेखनीय है कि पालिका ने वार्डों की सफाई ठेके पर दे रखी है। पालिका द्वारा लाखों रुपए प्रतिमाह माह सफाई के नाम पर देने के बावजूद वार्डों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वार्डवासी आक्रोशित है।
Post a Comment