नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई
पीलीबंगा | निकटवर्ती गांव लौंगवाला में शनिवार को प्रशासन ने एक नाबालिग लड़की की शादी बारात आने से पूर्व रुकवा दी। परिजनों द्वारा लड़की की आयु संबंधी दस्तावेज व अन्य साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकने पर प्रशासन ने उन्हें लड़की बालिग होने तक नहीं करने के लिए पाबंद किया। तहसीलदार अशोक शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर लौंग वाला में हेतराम कुम्हार की नाबालिग भांजी की शादी मौके पर रुकवा दी गई और उन्हें डाट-फटकार लगाते हुए लड़की के बालिग होने पर शादी की हिदायत दी गई। उल्लेखनीय है कि यह लड़की गत करीब आठ वर्षों से लौंग वाला स्थित अपने ननिहाल में रह रही हैं। बताया जाता है कि परिजनों व गांव के कुछ लोगों द्वारा यह शादी करवाई जा रही थी।
Post a Comment