गोलूवाला | स्थानीय मैन रोड पर स्थित अर्जुन कॉटन जिनिंग फैक्ट्री में पड़े नरमा कपास के अंदर मंगलवार को अचानक आग लग गई। इससे लाखों का नरमा-कपास राख हो गया। फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे पास के धड़ों में पड़ा माल आग की चपेट में आने से बच गया। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के मालिक कृपाल सिंह जाखड़ ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर एक धड़े में अचानक आग लग गई। उपलब्ध साधनों में टैंकर एवं पानी की टैंक की सहायता से मजदूरों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। गौरतलब है कि इस फैक्ट्री में दो माह पूर्व भी आगजनी की घटना हुई थी। |
Post a Comment