सड़क दुर्घटना में तीन घायल
कालीबंगा | कोहला फार्म के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची तथा घायलों का उपचार के लिए राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। ईएमटी सुभाष व चालक संदीप शर्मा ने बताया कि कालीबंगा के दयाराम (30-) पुत्र हंसराज अपनी बहन शारदा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कालीबंगा जा रहा था जबकि कोहला के रामप्रताप (25) मोटरसाइकिल पर कालीबंगा से कोहला की तरफ आ रहा था तभी दोनों में टक्कर हो गई जिसमें तीनों घायल हो गई। जबकि शारदा की तीन वर्ष की बच्ची बाल बाल बच गई।
Post a Comment