Header Ads

test

स्टेशन पर मिली लावारिस बालिका

पीलीबंगा। यहां रेलवे स्टेशन पर गुरूवार शाम को करीब तीन वर्षीय बालिका को कोई लावारिस हालत में छोड़ गया। स्टेशन मास्टर सुदर्शन कुमार ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे स्टेशन पर अज्ञात बालिका रो रही थी पूछने पर अपना व परिजनों का नाम पत्ता नहीं बताया उन्होने करीब दो घंटे तक बालिका के परिजनों का इंतजार किया किसी के नहीं आने पर पुलिस थाने में सूचना दी गई।

सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक घुक्करसिंह स्टेशन पहुंचे व बालिका को थाने ले गए। बालिका का रंग काला, सिर पर घने काले बाल है तथा पीले रंग की फ्रॉक पहने हुए हैं। हुलिए से यूपी या बिहार प्रदेश की लग रही है।

No comments