Header Ads

test

बूथ स्तर पर गठित करें इकाइयां

पीलीबंगा | बसपा की मासिक बैठक मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रणजीत बैलाण की अध्यक्षता में हुई। फरवरी माह के क्रियाकलापों की समीक्षा कर कार्यकर्ताओं का बूथ स्तर पर इकाइयां गठित करने के निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए सीताराम सीला ने कांग्रेस व भाजपा को जनविरोधी पार्टियां बताते हुए बसपा का साथ देने का आह्वान किया। इस दौरान तीन मार्च को हनुमानगढ़ में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा की उपस्थिति में होने वाली जिला स्तरीय बैठक में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की कार्यकर्ताओं से अपील की गई। रणजीत बैलाण, अनंतराम नोखवाल, दर्शनसिंह, रणजीत फूलका, वेदप्रकाश लाखोटिया व बिट्टू आदि ने विचार रखे। 

No comments