अवैध कब्जा रोकें
पीलीबंगा | वार्ड तीन स्थित गुरु रविदास मंदिर पर अवैध कब्जे को रोकने की मांग करते हुए मंदिर निर्माण कमेटी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पालिका द्वारा जारी पट्टे शुदा भूमि पर बना है, जिस पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। इससे कस्बे में हर समय अशांति का माहौल बना रहता है। तरह-तरह की चर्चाएं है। इसलिए एक बार मंदिर का निरीक्षण करें। प्रतिनिधिमंडल में मंदिर कमेटी के रामदास निराला, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, लक्ष्मण गोयल, सतपाल, मनोनीत पार्षद लखङ्क्षवद्र सिंह, विजय सिंगी काट व पार्षद सोमा देवी सर्वटा शामिल थे।
Post a Comment