चयनित गांवों में नहीं हट रहे अतिक्रमण
पीलीबंगा। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत रामपुरा पंचायत के चक 11 व 35 एसटीजी में कई स्थानों पर अतिक्रमण नहीं हटने से विकास कार्यों में परेशानी आ रही है। रामपुरा की सरपंच कमला मेघवाल की अतिक्रमण हटाने की मांग पर जिला कलक्टर ने विकास अघिकारी को तहसीलदार के सहयोग से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हट रहे। उधर, विकास अघिकारी ने तहसीलदार पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर कलक्टर को लिखित में अवगत कराया। अघिकारियों की आपसी जदोजहद के चलते इन चकों में अतिक्रमण नहीं हट रहे।
सरपंच कमलादेवी मेघवाल ने 28 फरवरी को विकास अघिकारी को लिखित में अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
"अतिक्रमण हटाने के लिए विकास अघिकारी का सहयोग देने को तैयार हूं। कार्रवाई मे सहयोग नहीं देने का आरोप बेबुनियाद है। उपखंड अघिकारी द्वारा उन्हे पाबंद करते ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर दी जाएगी।"
अशोक शर्मा,
तहसीलदार, पीलीबंगा
Post a Comment