गोवंश के स्वास्थ्य की जांच
पीलीबंगा | श्री गौशाला सेवा समिति द्वारा वार्ड 4 में संचालित गौशाला में मंगलवार को पशु चिकित्सक डॉ.मुखराम कड़वासरा ने टीम सहित गोवंश के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुंहपका व लंगड़ा बुखार जैसी बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया। इस दौरान बीमार व चोटिल गोवंश की मरहम पट्टी भी की गईं। 50 सांडों का बधियाकरण किया गया।
Post a Comment