Header Ads

test

पानी चोरी पर लगाओ अंकुश

पीलीबंगा | क्षेत्र में पी.बी.एन. नहर में सरेआम पानी चोरी होने के कारण काश्तकारों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जहां ग्रामीण काश्तकार विभाग पर इस मामले में अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं वहीं विभाग एक तरफ उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है और साथ ही ऐसी परिस्थितियों को पर्याप्त कर्मचारियों के अभाव में रोक पाने में असमर्थता जता रहा हैं। निकटवर्ती चक 9 पी.बी.एन. (बी) के काश्तकारों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में पी.बी.एन. नहर से रात्रि को बेखौफ तरीके से पानी की चोरी की जा रही हैं। जिसमें नहरी विभाग के कर्मचारी भी शामिल है। काश्तकारों ने बताया कि विभाग द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिए जाने से काश्तकारों के बीच पानी चोरी को लेकर आपसी विवाद लगातार गहराता जा रहा हैं। जिससे क्षेत्र में लड़ाई-झगड़ों की आशंका भी बढ़ गई है परंतु विभागाधिकारी इस और बार-बार अवगत करवाए जाने के बावजूद उदासीनता बरत रहे हैं। चक 9 पी.बी.एन. बी के काश्तकार राकेश भादू ने बताया कि इस समस्या के प्रति नहरी विभागाधिकारियों की चुप्पी से परेशान होकर अब समस्या निवारण हेतु सिंचाई मंत्री को ज्ञापन भेजकर उन्हें किसानों को न्याय दिलाने एवं विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई हैं। इस संबंध में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमीचंद हुड्डा ने बताया कि सभी आरोप निराधार है और वैसे भी करीब 10 कर्मचारियों पर एक कर्मचारी होने से पूरे क्षेत्र में दिन व रात को पानी चोरी की घटनाओं का पता लगाकर उन पर अंकुश लगा पाना बेहद मुश्किल हैं। कर्मचारियों के लिए कई बार आला अधिकारियों को लिखकर भेजा जा चुका है और अगर किसी कर्मचारी को अस्थाई तौर पर रखा जाता है तो उसकी समय पर तनख्वाह न मिलने पर वह न्यायालय में जाने को तैयार हो जाता है। 

No comments