हथकढ़ सहित गिरफ्तार
पीलीबंगा | पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों से दो जनों को 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया। एएसआई मनीराम ने गांव बड़ोपल की रोही से जगदीश पुत्र प्रीतम सिंह रायसिख को व ए.एस.आई. सत्यपाल दहिया ने खरलियां गांव से बिट्टू सिंह पुत्र भगवान सिंह रायसिख को 5-5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब सहित पकड़ा।
Post a Comment