पीलीबंगा | एक व्यापारी पर शुक्रवार देर शाम को नवीन मंडी यार्ड परिसर के मुख्यद्वार पर अज्ञात कार सवार लुटेरों ने हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसकी जेब से दो मोबाइल व नकदी लेकर फरार हो गए। घटना से क्षुब्ध व्यापारियों ने शनिवार से अनिश्चित कालीन मंडी बंद करने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार रोहतकिया का पुत्र श्यामसुंदर रोहतकिया शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे नवीन मंडी यार्ड में स्थित आढ़त की दुकान को बंद करके घर के लिए रवाना हुआ था। मंडी के मुख्य गेट पर पहले से घात लगाए बैठे चार अज्ञात युवकों ने अचानक लाठियों से उसके मोटरसाइकिल पर हमला बोल दिया। जिससे श्यामसुंदर मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घाल हो गया। आरोपियों ने उसकी जेब से दो मोबाइल व नकदी लेकर फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी मारूति स्विफ्ट कार पर सवार हो कर आए थे। घटना की सूचना मिलते ही राजकीय चिकित्सालय में व्यापारियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का हुजूम उमड़ पड़ा। आक्रोशित व्यापारियों ने इस घटना को पुलिस प्रशासन की नाकामी का नतीजा बताया। मौके पर मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन जिंदल ने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शनिवार से अनिश्चित कालीन के लिए मंडी बंद रखेंगे। उधर, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही चारों तरफ नाकाबंदी करवाई गई है।
|
Post a Comment