प्रेरकों का दें बकाया मानदेय
पीलीबंगा | राजस्थान प्रेरक संघ तहसील ब्लॉक की मासिक बैठक स्थानीय कृषक विश्राम गृह में अनिल धारणियां की अध्यक्षता में हुई। इसमें ब्लॉक स्तर के प्रेरक व सह प्रेरकों ने भाग लिया। बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल धारणियां का स्वागत कर प्रेरकों के बकाया मानदेय दिलवाने की मांग का प्रस्ताव लिया गया। जिलाध्यक्ष ने प्रेरकों को साक्षरता संबंधी प्रचार-प्रसार करने एवं प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को मासिक बैठक रखने का निर्णय लिया। इस मौके पर तहसील कोषाध्यक्ष मंजु छाबड़ा, उपाध्यक्ष छैलू राम, सचिव अखिलेश कुमार, प्रवक्ता विजय बवेजा व विनोद आदि मौजूद थे।
Post a Comment