44 एनडीआर में आयोजित सत्संग
पीलीबंगा | अधिकांश व्यक्तियों के लिए जीवन समस्याओं की श्रृंखला है। क्योंकि कुछ लोग तो राम राज्य की प्रतीक्षा में समय गुजार देते है और कुछ मृत्यु के बाद स्वर्ग में चिर सुख की बाट जोहते रहते है। ये प्रवचन दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा चक 44 एनडीआर में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित सत्संग कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए साध्वी कंचन भारती ने कहे। उन्होंने बताया कि जीवन की समस्याओं का कारण व निवारण संसार नहीं बल्कि व्यक्ति के मन के अंदर ही छुपा हुआ है। इस मौके पर साध्वी निशा भारती ने मधुर भजन प्रस्तुत किए। भक्त यादव ने बताया कि यह प्रवचन रविवार को भी जारी रहेगा।
Post a Comment