Header Ads

test

जाखड़ांवाली में शराब बरामद

पीलीबंगा. जाखड़ांवाली के चक 11 एमडब्ल्यूएम रोही से शनिवार शाम को 9 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी अंगद कुमार (27) पुत्र रेवंताराम बगडिया को पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।पुलिस के अनुसार एएसआई मनीराम शर्मा ने बताया कि जाखड़ांवाली रोही में भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब गड्ढे में दबा कर रखी होने की सूचना मिली। इस पर दबिश देेकर चक 11 एमडब्ल्यूएम के पास रोही में गड्ढे में 9 कार्टन भरकर दबा रखी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इन कार्टनों में अलग-अलग बं्राड की 72 बोतल भर रखी थी। उन्होंने बताया कि जाखड़ांवाली क्षेत्र में हरियाणा निर्मित शराब आने के गोरखधंधे को लेकर पुलिस कई दिन इस मामले की छानबीन में थी। आरोपी अंगदकुमार काफी समय से क्षेत्र में शराब लाकर बेचने का काम कर रहा था।

No comments