26 जनवरी को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
पीलीबंगा | एकता मंच की ओर से इस बार भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम प्रमुख यश गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी को अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में होने वाले कार्यक्रम में कस्बे के विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम प्रमुख ने बताया कि सभी प्रतिभाएं अपने आवेदन 15 जनवरी तक कार्यालय में भेजे। संस्था अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर 20 फरवरी को संस्था द्वारा 21 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह भी करवाया जाएगा, जिसके लिए संस्था द्वारा आवेदन लिए जा रहे हैं।
Post a Comment