Header Ads

test

‘वस्तु खरीदते समय उसका बिल जरूर लें’

पीलीबंगा | उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के 25 वर्ष पूर्ण होने पर जिला रसद विभाग हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में एक महिला संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें काफी संख्या में महिला उपभोक्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगियों ने भाग लिया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रवर्तन निरीक्षक पीलीबंगा निशा सहारण, संगरिया सुरेश शर्मा, एडवोकेट रश्मि सिहाग, बीडीओ सुनील छाबड़ा व महिला पर्यवेक्षक किरण गोरखा ने महिलाओं को रसद विभाग से जुड़े उनके अधिकारों व कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी और घरेलू गैस के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। वक्ताओं ने महिलाओं से प्रत्येक वस्तु खरीदने से पूर्व उसका बिल अवश्य लेने की बात कही। इसके बाद श्री गुरुनानक सिलाई, कढ़ाई व बुनाई प्रशिक्षण संस्थान के संचालक मुकेश अरोड़ा ने समस्त उपस्थितजनों का आभार जताया। 

No comments