Header Ads

test

ग्रामसेवकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

पीलीबंगा | राजस्थान ग्राम सेवक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर सोमवार को उपशाखा के ग्राम सेवकों ने 50 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री के नाम के ज्ञापन सौंपे। प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधि हुक्म सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्राम सेवकों ने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। प्रधान काका सिंह व पंचायत समिति सदस्यों ने ग्राम सेवकों की मांगों को जायज ठहराते हुए उन्हें समर्थन देने की घोषणा कीं। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में अशोक शर्मा, त्रिलोक जोशी, सुशील कुमार, रघुवीर चौधरी व राजेंद्र मिड्ढा शामिल थे। अंत में जनप्रतिनिधियों ने जिला परिषद हनुमानगढ़ के लेखाधिकारी को भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपा। 

No comments