वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
पीलीबंगा. इंदिरा गांधी मेमोरियल महाविद्यालय मेमोरियल में आयोजित अन्त:सदन खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह के तहत मंगलवार को महाविद्यालय प्रांगण में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। लोकपाल विधेयक जनहित में सार्थक है विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न सदनों के प्रतिभागियों ने पक्ष व विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में अल्का बिश्नोई प्रथम, अंजू मीणा द्वितीय रही। इस अवसर पर निर्णायक नगरपालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन, श्रीपति कन्या महाविद्यालय के व्यवस्थापक श्यामसुंदर स्वामी व एडवोकेट हनीश ग्रोवर थे। प्राचार्य जेपी सिंह ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कीं।
Post a Comment