Header Ads

test

निरीक्षण में पोषाहार गुणवता अनुरूप नहीं पाया

पीलीबंगा। तहसीलदार अशोक शर्मा ने सदासिंहवाला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने  पाया कि बालकों को वितरित होने वाला पोषाहार गुणवता अनुरूप नहीं है। इसके अलावा दैनिक डायरियों में भी बहुत सी कमी पाई गई। कुछ शिक्षकों की डायरियां लॉक में रखी थी। जिससे उनकी जांच नहीं हो सकी। संस्था प्रधान के कक्ष का निरीक्षण करने पर उन्होंने देखा कि वहां पड़े आदेश रजिस्टर के एक पृष्ठ पर संस्था प्रधान के हस्ताक्षर तो थे, किंतु कोई आदेश नहीं  निकाला हुआ था। इस पर तहसीलदार ने खाली पन्ने पर प्रश्Aचिन्ह लगा दिया।



No comments