Header Ads

test

सहकारी समिति को नोटिस जारी

पीलीबंगा। गोदाम से जब्त राशन के गेहूं मामले में लापरवाही व शिथिलता बरतने के आरोप में क्रय विक्रय सहकारी समिति को रसद विभाग ने नोटिस जारी किया है। जिला रसद अघिकारी अशोक कुमार आसीजा ने बताया कि समिति की लापरवाही के चलते डिपो होल्डरों ने राशन गेहूं के थैले गोदाम में रखवा दिए। जबकि समिति को टै्रक्टर चालक को गेहूं संबंघित डिपो होल्डर की दुकान पर पहुंचाने के स्पष्ट निर्देश देने चाहिए थे। समिति का रिकॉर्ड भी संधारित नहीं पाया गया। उन्होने बताया कि नोटिस में समिति से 15 दिवस में जवाब मांगा गया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय खाद्य निगम के अनघिकृत तरीके से राशन के गेहूं के थैलों को गोदाम में रखवाने के आरोप में रसद विभाग ने डिपो होल्डर मुकेश अरोड़ा व वेदप्रकाश के लाइसेेंस आगामी आदेश तक निलम्बित कर दिए है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विभागीय जांच जारी है। उधर, पार्षद विजय सिंगीकाट ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ रसद विभाग की ओर से पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

No comments