केरोसिन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत
पीलीबंगा | स्कूली छात्रों के नाम पर मिलने वाले केरोसिन को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पार्षद विजय कुमार सिंगी काट सहित कई पार्षदों ने रसद विभाग के कर्मचारियों पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया। ज्ञापन में पार्षदों ने बताया कि रसद विभाग से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी, लेकिन जो सूचना दी गई, वह आधी-अधूरी है। पार्षद विजय ने बताया कि छात्रों के नाम पर आने वाले केरोसिन को छात्रों के नाम, पता व स्कूल-कॉलेज का विवरण दर्ज किए बिना ही खुर्द-बुर्द कर दिया जाता है। जबकि इस वर्ष में छात्रों को केरोसिन का वितरण ही नहीं किया गया है। पार्षदों ने वार्ड 25 के डीपो होल्डर पर आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।
Post a Comment