Header Ads

test

दो डिपो संचालक संदिग्ध

पीलीबंगा   | राशन के गेहूं की कालाबाजारी के मामले में रसद विभाग ने गुरुवार को उचित मूल्यों की दुकानों का सत्यापन किया तथा रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दिया। प्रवर्तन निरीक्षक निशा सहारण ने बताया कि वार्ड 25 का बीपी होल्डर एवं कालीबंगा गांव के बीपी होल्डर के मामले में शामिल होने का पता लगा है। मामले की जांच रिपोर्ट एसडीएम और डीएसओ को सौंप दी गई है। 
उल्लेखनीय है कि गत दिनों एसडीएम करतार सिंह मीणा ने मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र में राठी कॉटन फैक्ट्री के सामने स्थित गोदाम को सील किया था। दूसरे दिन जब गोदाम का ताला तुड़वाया गया तो उसके अंदर 50 किलो भर्ती के करीब 245 थैले गेहूं बरामद हुआ था। गेहूं के थैलों पर भारतीय खाद्य निगम की मुहर लगी हुई थी। 

No comments