Header Ads

test

बिजली, पानी व सड़क की समस्या से ग्रामीण परेशान

पीलीबंगा |विधायक आदराम ने बुधवार को लिखमीसर में जनसुनवाई की। इस दौरान क्षेत्रों में बिजली, पानी व सड़क की समस्या का मुद्दा छाया रहा। विधायक को बताया गया कि लोगों को कही बिजली कटौती की परेशनी तो कही पेयजल की समस्या से एक दो होना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत की अधिकांश सड़कें अब उखडऩे लगी है। इस समस्या के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। गांव के मंदिर, विद्यालय तक जाने वाली ग्रेवल सड़क उखड़ जाने से लोग परेशान है। समस्याओं को सुनते हुए विधायक ने गांव के विकास के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सड़क पर बड़ी -बड़ी खाइयां ठीक करा दी जाएगी। जिससे लोगों का आने-जाने में परेशानी न उठानी पड़े। इस मौके पर ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष भंवरगोदारा कई कांग्रेसी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि लगातार बिजली की कटौती के चलते पिछले एक महीने से ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान थे। ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली कटौती के कारण जलदाय विभाग पानी की सप्लाई समय पर नहीं करता जिससे लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता है। 

No comments