Header Ads

test

शीघ्र चमकेगी सड़कें

पीलीबंगा कस्बे की सड़कें अब शीघ्र ही चमकेगी। इसके लिए पालिका की ओर से सभी वार्डों में सड़कों की मरम्मत व नालियों पर जाल बिछाया जाएगा। अब तक पालिका द्वारा चल रहे निर्माण कार्य में वार्ड एक, दो व तीन में लंबी नालियों का निर्माण करवा दिया गया है। जबकि कच्ची बस्ती क्षेत्र के कुल 13 वार्डों में 20 किलोमीटर लंबी नालियों का निर्माण चल रहा है। ये बात सोमवार देर शाम पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने प्रेस क्लब कार्यालय में आयोजित वार्ता में उपस्थित पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि कस्बे में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने के लिए कस्बे में तीन स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए गए है, जो कि गांधी स्टेडियम, वार्ड 16 व लखूवाली वार्ड में स्थापित किए गए है। इससे प्राकृतिक आपदा के समय पानी निकासी में वार्डवासियों को सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न वार्डों में बनवाई गई नालियों का लेवल सही नहीं होने से उन्हें अब पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने में ठेकेदारों को परेशानी हो रही है। जबकि गत बोर्ड द्वारा कस्बे में करवाए गए निर्माण कार्यों में छोड़ी गई कमियों को दूर करने में पालिका लगी हुई है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह में कस्बे के गंदे पानी की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा, जिसकी प्लानिंग तैयार हो चुकी है। वार्ड चार, पांच, छह व 25 में सर्वे होने के बाद पट्टों का वितरण, पुराने बस स्टैंड पर क्यू बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के सामने रैन बसेरे व पार्क का सौंदर्यीकरण एवं वार्ड 16 स्थित गिनाणी पर पालिका बाजार विकसित की जाएगी। क्षेत्र में आरएसआरडीसी द्वारा पालिका क्षेत्र में घटिया निर्माण सामग्री से बनाए गए डिवाइडर पर सवालिया निशान लगाते हुए गोदारा ने कहा कि इसे लेकर संबंधित विभाग से जबाव-तलब किया जाएगा। 

No comments