Header Ads

test

गुरूसर मोडिया में रूहानी सत्संग आज

गोलूवाला | गुरूसर मोडिया में बुधवार को रूहानी सत्संग का आयोजन होगा। सत्संग सुबह नौ बजे से शुरू होगी। इसके लिए मंगलवार से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पंडाल को सजाया जा रहा है। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं। डेरा प्रवक्ता ने बताया कि सत्संग के बाद गुरुमंत्र दिया जाएगा।
सत्संग के मद्देनजर प्रशासन की ओर से गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां पहले से अधिक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंगलवार को थाना प्रभारी रणवीर सिंह बेनीवाल व सूरतगढ़ सदर एसएचओ राजेश कुमार ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

No comments