Header Ads

test

ठेकेदारों को अंतिम नोटिस जारी


पीलीबंगा। राज्य सरकार के विशेष पैकेज से बनी सड़कों, नालियों व डिवाइडरों के क्षतिग्रस्त होने व सड़कों का निर्माण अधूरा होने के कारण नगर पालिका की ओर से संबंघित ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं।

पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायतें मिली थीं। जिस पर पूर्व में भी ठेकेदारों को इनकी मरम्मत कराने के निर्देश देते हुए नोटिस दिए गए किंतु उन्होंने उन पर अभी तक अमल नहीं किया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें अब अंतिम नोटिस दिए जा रहे हैं। यदि उन्होंने समयावघि में काम पूरा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments