Header Ads

test

धर्मशाला का निर्माण कार्य शीघ्र हो

पीलीबंगा | श्री माहेश्वरी समाज सेवा समिति एवं माहेश्वरी नवयुवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में निर्माणाधीन माहेश्वरी धर्मशाला में 'दीपावली स्नेह मिलन समारोह' के आयोजन पर सुंदरकांड पाठ हुआ। सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा किया गया, जिसमें श्री बालाजी का दरबार मुख्य आकर्षण रहा। इसके बाद रात्रि भोज का लंगर बरताया गया। नवयुवक संघ के सचिव दीपक मूं धड़ा ने बताया कि इससे पूर्व माहेश्वरी समाज सेवा समिति की एक बैठक बंशीधर पेड़ीवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें धर्मशाला का निर्माण कार्य शीघ्र संपन्न करवाने पर चर्चा की गई। समिति अध्यक्ष बाबूलाल पेड़ीवाल ने धर्मशाला निर्माण में समाज द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। सचिव उमेश सोनी ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अंत में माहेश्वरी नवयुवक संघ के अध्यक्ष जीतेश सोनी ने सभी का आभार जताया। 

No comments