Header Ads

test

बैंकों की योजनाएं पर की समीक्षा

पीलीबंगा | पालिका कार्यालय में बुधवार को रिजर्व बैंक के अधिकारियों एवं विभिन्न राजकीय विभागों के विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। रिजर्व बैंक जयपुर के उप महाप्रबंधक एसपी वर्मा ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों से समय अवधि में लक्ष्य पूरे करने का आह्वान किया। इस दौरान पालिका की कोप योजना एवं एसटीएसआवाई योजना के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस मौकेपर हनुमानगढ़ के मुख्य प्रबंधक एसके शर्मा, जिला परिषद के एसआर इमरान, बीडीओ सुनील छाबड़ा, अधिशासी अधिकारी संतलाल मक्कड़ सहित सभी बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। 

No comments