Header Ads

test

आरयूबी निर्माण के लिए किसान कर रहे है चक्काजाम की तैयारी

पीलीबंगा | चक 34 एस टीजी रेलवे फाटक को अस्थाई तौर पर खुलवाने व स्वीकृत आरयूबी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग को लेकर रेलवे फाटक संघर्ष समिति का धरना 130वें दिन भी जारी रहा। प्रवक्ता मदनगोपाल मेहरड़ा ने बताया कि संबंधित विभाग व प्रशासन की स्वीकृति हो जाने के बावजूद आरयूबी का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है, जिसका खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल ने बताया ग्रामीणों व काश्तकारों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति तय कर चक्काजाम किया जाएगा। बुधवार को धरने पर पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल, कामरेड मनीराम मेघवाल, पूर्ण राम भद्रवाल, ग्यासीराम राजपूत, ओमप्रकाश मेहरड़ा, कृष्णलाल जयपाल व शिवनारायण दूधवाल बैठे। 

No comments