Header Ads

test

घटिया ईंटों से निर्माण हो रहा है नालियों का

पीलीबंगा | अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद गत करीब दो सालों से विकास की बाट जोह रहे वार्ड नौ निवासी रविवार को आक्रोशित हो उठे। वार्डवासियों का कहना है कि पालिका प्रशासन के ठेकेदारों द्वारा वार्डों में बनवाई जा रही नाली निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैं। नाली निर्माण में संबंधित ठेकेदारों द्वारा घटिया स्तर की ईंटें लगाने से पालिका के विरुद्ध वार्डवासियों ने नाराजगी जताई। स्थानीय निवासी रामस्वरूप का कहना है कि भवनों के आगे खुदाई तो करवा दी पालिका ने। मगर नाली निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाकर मुसीबतें और बढ़ा दी है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
आक्रोशित वार्डवासियों का कहना है कि अगर पालिका भवनों के साथ सटाकर नालियां बनाना चाहता है तो उसे ठेकेदारों को निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता के लिए पाबंद करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि वार्डों में बरसात के बाद नालियां में मिट्टी जम गई है। गत दिनों वार्डवासियों ने पानी ओवरफ्लो होने की शिकायतें पालिका प्रशासन से की थी। इसके चलते पालिका ने वार्डों में सफाई व्यवस्था व टूटी नालियों के निर्माण को लेकर अभियान चला रही है। मगर ठेकेदारों द्वारा नाली निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इसके चलते वार्डवासियों ने पालिका से निर्माण सामग्री के जांच की मांग की है। 

मिल रही हैं शिकायतें, होगी जांच 

॥निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग की शिकायतें मिल रही हैं। मामले की जांच करवाकर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शकीला गोदारा, पालिकाध्यक्ष, पीलीबंगा 

॥ वार्ड में किसी भी निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा और सभी वार्डवासियों की सहमति से ही वार्ड का विकास करवाया जाएगा। नरेश कुमार कुक्कड़, पार्षद वार्ड नौ 

No comments