पैतृक गांव श्रीगुरुसर मोडिया पहुंचने पर डेरा प्रमुख का स्वागत
गोलूवाला | डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह सोमवार को सिरसा से यहां अपने पैतृक गांव श्री गुरुसर मोडिया पहुंचे। नगरवासियों ने सिंह का भव्य स्वागत किया। आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में सुबह से ही उत्साह का माहौल था। बापू नंबरदार मग्घर सिंह के निवास पर एकत्रित होना शुरू हो गए। जगह-जगह पर डेरा श्रद्धालु भी गुरुजी के दर्शन के लिए एकत्रित होना शुरू हो गए। डेरा प्रमुख का नोहर, रावतसर, गोलूवाला व पीलीबंगा सहित अन्य गांव-कस्बों में साध-संगत ने कलश, दीपमालाएं व पुष्पों के साथ उनका स्वागत किया। संत ने नगरवासियों का कुशलक्षेम जाना व उन्हें अपने पावन आशीर्वाद से लवरेज किया। उल्लेखनीय है कि श्रीगुरुसर मोडिया में शाह सतनाम जी गल्र्स छात्रावास के विस्तार के लिए सेवाकार्य शुरू होने को है। इसके लिए ईंट, सीमेंट, रेता, बजरी सहित सभी तैयारियां हो रही हैं। डेरा प्रमुख के दिशा-निर्देशन में ही यह सेवाकार्य चलेगा।
Post a Comment