Header Ads

test

शादी के नाम पर ठगी का आरोप


पीलीबंगा। ठाकरूवाला में एक युवक को धोखे में रखकर शादी करवाने व शादी के एवज में राशि हड़पने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ठाकरूवाला निवासी कृष्णगोपाल अग्रवाल ने बताया कि करीब सवा माह पूर्व उसके सगे मामा  बलविन्द्र सिंह ने गरीब घर की लड़की की शादी करवाने की बात उसकी मां से की तथा शादी के एवज में 70 हजार रूपए देने को कहा।
इस पर उन्होने 70 हजार रूपए लखूवाली में लड़की के परिजनों कोे दे दिए तथा 26 अगस्त को  बलविन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह, रमेश व लीलादेवी ने अमिता से शादी करवा दी। आरोप है कि 5 अक्टूबर को आरोपी कहासुनी के बाद मारपीट कर लड़की को साथ ले गए व शादी के नाम पर 70 हजार रूपए ऎंठ लिए।

No comments